गठित छानबीन समिति अपर आयुक्त वित्त श्री वी के चतुर्वेदी जी के समक्ष मस्टर रोल श्री याकूब खान लेखा शाखा ने प्रस्तुत किया हे अपर आयुक्त वित्त श्री वी के चतुर्वेदी जी ने मस्टर रोल से मिलान करने के
बाद हस्ताक्षर सहित अनुशंसा की
एक वरिष्ट पद पर बेठे अधिकारी
बिना मस्टर रोल देखे केसे हस्ताक्षर के अनुशंसा कर देगे
सामान्य व्यक्ति भी बिना देखे किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नही करेगा
अब सवाल :-मस्टर रोल गायब करने वाला याकूब ही हे
याकूब पर करवाई करना नगर निगम भोपाल का काम हे
पर यहा तो :-याकूब की गलती पर पर्धा डालने श्री लालाराम कोली जी उपायुक्त डाल दीया
और :-स्वयं से बड़े पद पर बेठे अधिकारी श्री वी के चतुर्वेदी को दोषी बना दीया
कोई बड़े पद पर बेठ कर अपनी शक्तियों का इस्तमाल
अपर आयुक्त बिना देखे हस्ताक्षर कर सकते हे क्या
उपायुक्त महोदय जी को सोचना था अपने से वरिष्ट पद बेठे अधिकारी पर दोष मड न उचित नही हे
याकूब को बचाने मे अपर आयुक्त को दोषी बनाया
याकूब दोषी हे
इससे तो साफ हो गया एक दोषी याकूब को बचाने के लिए उपायुक्त कोली जी खड़े हो गए
याकूब का इल्जाम एक उपायुक्त ने अपने सर पर ले लिया
मस्टर रोल का हेरा फेरी का काम तो याकूब करता हे याकूब ही मुख्य दोषी हे
<no title>