कोरोना संकट के बीच देश के कई शहर हाई रिस्क कैटेगरी में हैं, इसमें ग्वालियर भी है। यहां अफसरों के साथ डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा मेडिकल इंटर्न भी लगाए गए हैं। सभी 16-16 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। मेडिकल इंटर्न डॉ. राहुल सिंह राजपूत भी इनमें से एक हैं। उनकी ड्यूटी एक पुलिस छावनी में है, जहां उन लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है जो ग्वालियर के रहने वाले हैं और बाहर से आए हैं। राहुल बताते हैं, वे चार दिन से लगातार काम कर रहे हैं। हर दिन औसतन 30 से 40 लोगों को क्वारेंटाइन कराना और उनकी निगरानी होती है। स्क्रीनिंग के बाद उन्हें 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है। मेरा घर ग्वालियर में ही है, लेकिन फिलहाल हमें एक होटल के अलग-अलग कमरों में ही ठहराया गया है। लगातार काम के बाद भी थकान नहीं लगती, बल्कि ऊर्जावान महसूस करता हूं।
कोरोना संकट के बीच देश के कई शहर हाई रिस्क कैटेगरी में हैं, इसमें ग्वालियर