मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 268: मंगलवार को यहां 12 नए मामले सामने आए। ये सभी मरीज भोपाल में मिले हैं। अब शहर में 71 संक्रमित हो गए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 151 संक्रमित इंदौर में हैं। दोनों शहरों के जिन इलाकों से संक्रमित मिले हैं, उन्हें सील कर दिया गया है। इंदौर में ऐसे 35 और भोपाल में 40 इलाकों को कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इंदौर-भोपाल के अलावा मुरैना में 12, जबलपुर में 8, उज्जैन में 8, खरगोन में 4, बड़वानी में 3, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, बैतूल, विदिशा में 1-1 मामला आया है।
मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 268